लखनऊ, सितम्बर 5 -- -शासकीय, अशासकीय बेसिक, माध्यमिक, वित्त विहीन विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को मिलेगा लाभ लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के नौ लाख शिक्षकों को कैशलेस इलाज सुविधा मिलेगी। इसके अलावा शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयां को भी कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैय्या कराई जाएगी। इसे प्रदेश के शिक्षकों के लिए ऐतिहासिक और बड़ा सौगात माना जा रहा है क्योंकि इससे नौ लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे। शिक्षामित्रों के मानदेय में होगी वृद्धि मुख्यमंत्री की इस घोषणा की परिधि में शासकीय, अशासकीय बेसिक, माध्यमिक, वित्त विहीन विद्यालयों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षक आएंगे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में...