जमशेदपुर, मई 22 -- झारखंड पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी पद पर पदोन्नति के लिए 653 इंस्पेक्टरों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है। इसके आधार पर करीब 70 आरक्षी निरीक्षकों को डीएसपी पद पर प्रोन्नत किया जाएगा। यह वरीयता सूची अब अंतिम मानी जाएगी और इसी के अनुसार चयन होगा। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पूर्व में दायर एक वाद के आधार पर पहले जारी सूची को समेकित कर आपत्तियां मांगी गई थीं। इसके तहत पुलिस निरीक्षक, प्रारक्ष निरीक्षक, निरीक्षक (सशस्त्र) और परिचारी प्रवर स्तर के अधिकारियों की मूल कोटि के अनुसार संयुक्त औपबंधिक वरीयता सूची-2025 प्रकाशित की गई थी। इसके बाद 14 मई 2025 को वरीयता आपत्ति निराकरण समिति की बैठक हुई, जिसमें प्राप्त आपत्तियों का निपटारा किया गया। इसमें लिए गए फैसलों के आधार पर पुलिस मुख्यालय के ज्ञापांक 499/पी०, दिन...