लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश के 58 नगर पालिका परिषद को बड़े शहरों जैसी बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्मार्ट सिटी बनाने पर काम शुरू हो गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आईआईटी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया गया। स्थानीय निकाय निदेशालय में आयोजित बैठक में छह नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारियों ने मौजूदा जरूरतों के आधार पर योजनाएं तैयार करने के बारे में चर्चाएं की। इस मौके पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, पूर्व केंद्रीय स्मार्ट सिटी टीम के सदस्य, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी कानपुर, वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट, अर्न्स्ट एंड यंग, डेलॉइट और केपीएमजी के विशेषज्ञों ने जानकारि...