प्रयागराज, जून 13 -- प्रदेश के 412 परिषदीय प्राथमिक और 145 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का फिर से निर्माण होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित उत्तर प्रदेश की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2025-26 में यू-डायस डाटा 2023-24 के आधार पर विभिन्न मदों में निर्माण कार्य की मंजूरी मिली है। 1591 स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 1033 स्कूलों में वृहद मरम्मत कार्य, 2545 विद्यालयों में सीडब्लूएसएन शौचालय और नौ बीआरसी का पुनर्निर्माण होना है। 1314 में 41218 फर्नीचर की खरीद होनी है, जिसकी निविदा प्रक्रिया 15 जुलाई तक पूरी करने का लक्ष्य है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को समयसीमा में सारे कार्य करवाने के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...