लखनऊ, मार्च 1 -- -अभियान के तहत 15.56 करोड़ की जनसंख्या को आच्छादित किये जाने का लक्ष्य लखनऊ, विशेष संवाददाता लखनऊ सहित प्रदेश के 47 जिलों में शनिवार से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान का शुभारंभ हो गया। 14 दिवसीय यह अभियान एक से 12 मार्च तथा 17 और 18 मार्च को चलेगा। यह अभियान उन जनपदों में चलाया जा रहा है, जहां या तो कुष्ठ के मरीजों की संख्या ज्यादा है या मानव संसाधन के अभाव में कुष्ठ रोगियों की पहचान नहीं हो पा रही है। राज्य कुष्ठ अधिकारी डा. जया देहलवी ने बताया कि केंद्र सरकार ने साल 2027 तक कुष्ठ उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। राज्य सरकार की प्राथमिकता हर कुष्ठ रोगी तक पहुंचने और त्वरित जांच व इलाज देकर उन्हें ग्रेड-2 की श्रेणी में जाने से रोकने की है। अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर कुष्ठ रोगि...