लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के 39 जिलों को जल्द ही 'मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय' की सौगात मिल जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद चयनित सभी 39 जिलों में सीएम कम्पोजिट विद्यालयों के निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। इससे लाखों बच्चों को आधुनिक, समग्र और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। सरकार ने 10 अन्य जिलों में भी शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। शेष जिलों के लिए शासन स्तर पर वित्तीय स्वीकृति एवं भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन विद्यालयों की सबसे खास बात यह है कि इनमें प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं एक ही परिसर में संचालित होंगी। 5 से 10 एकड़ भूमि पर 30 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं, जो राज्य की शिक्षा व्यवस्था मे...