प्रयागराज, फरवरी 19 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित 8140 केंद्रों में से 306 अतिसंवेदनशील और 692 संवेदनशील चिह्नित किए गए हैं। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से संदेवनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची मंगाकर पर्यवेक्षकों और सचल दस्ते को भेज दी है। ताकि परीक्षा के दौरान इन केंद्रों की खासतौर से निगरानी की जा सके। ये वे केंद्र हैं, जहां पूर्व की परीक्षाओं में नकल के प्रयास हो चुके हैं या किसी प्रकार की अराजक स्थिति पैदा हुई थी। आजमगढ़ जिले में सर्वाधिक 38 केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 59 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। एटा में 33, बलिया और गाजीपुर में 27-27 जबकि मथुरा में 25 केंद्र अति संवेदनशील हैं। आगरा 21, हाथरस 17, प्रयागराज व जौनपुर में 13-13 केंद्र अतिसंवेदनशील हैं।...