लखनऊ, मई 10 -- प्रदेश के 26 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उप प्रधानाचार्यों की तैनाती की गई है। नवनियुक्त उप प्रधानाचार्यों को संबंधित कॉलेजों के प्रधानाचार्यों का सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव मनोज कुमार सिंह ने गत दिवस इसका आदेश जारी कर दिया। माना जा रहा है कि यह कवायद राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परिषद (एनएमसी) के जल्द होने वाली ऑनलाइन मूल्यांकन को देखते हुए की गई है। राजकीय मेडिकल कॉलेज मेरठ में आर्थोपेडिक्स के प्रोफेसर डा. ज्ञानेश्वर टांक, कन्नौज में ईएनटी के प्रोफेसर डा. संदीप कौशिक, आजमगढ़ में एनाटामी की प्रोफेसर डा. मनीषा उपाध्याय, सहारनपुर में एनाटामी के प्रोफेसर डा. विनय कुमार और बदायूं में फोरेंसिक मेडिसिन की सह आचार्य डा. नेहा सिंह को उप प्रधानाचार्य बनाया गया है। वहीं स्वशासी राज्य चिकित्सा महा...