लखनऊ, जून 13 -- फाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में प्रदेश सरकार एक और महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। प्रदेश के 21 जिलों के 152 ब्लॉकों में प्री-ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे (प्री-टास) 25 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। इस सर्वे के माध्यम से फाइलेरिया के संक्रमण की स्थिति का आंकलन किया जाएगा। राज्य फाइलेरिया अधिकारी डा. एके चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्री-टास सर्वे नाइट ब्लड सर्वे (एनबीएस) तकनीक से किया जाएगा। हालांकि इसके लिए चुनी गई साइट्स एनबीएस से भिन्न होंगी। डा. चौधरी 21 जिलों की वेक्टर बोर्न टीम के साथ प्री टास सर्वे की तैयारियों पर शुक्रवार को वर्चुअल बैठक में ये चर्चा कर रहे थे। रात 10 बजे बाद होगी रक्त की जांच इस सर्वे में 20 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की रात 10 बजे के बाद रक्त की जांच की जाएगी, क्योंकि मा...