लखनऊ, अप्रैल 27 -- योगी सरकार समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश के करीब 2000 केंद्रों पर यह परीक्षा कराई जाएगी। इसमें करीब 10 लाख 76 हजार 4 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परीक्षा केंद्रों के चयन और निर्धारण के लिए मानक निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए जिलों में डीएम की अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडीएम, डीआईओएस, तकनीकी शिक्षा अधिकारी शामिल हैं। समिति के माध्यम से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण दो श्रेणियों में किया गया है। इसमें श्रेणी 'ए में सरकारी, सहायता प्राप्त स्कूल, राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पॉलिटेक्निक और राजकीय मेडिकल कॉलेज हैं। श्रेणी 'बी में पूर्व से परीक्षाओं में श्रेष्ठ प्...