लखनऊ, जुलाई 9 -- प्रदेश में बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की दिशा में एक और कदम उठाते हुए बुधवार से विटामिन-ए सम्पूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई। एक माह तक चलने वाला यह विशेष अभियान 9 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत नौ माह से पांच वर्ष तक के 2.6 करोड़ से अधिक बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को रतौंधी, अंधापन, कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता और कुपोषण जैसी गंभीर समस्याओं से बचाना है। 'स्वस्थ बचपन, सशक्त उत्तर प्रदेश की दिशा में यह कार्यक्रम सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। महाप्रबंधक नियमित टीकाकरण डा. मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि नौ माह से पांच साल तक की आयु 2.6 करोड़ बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है। जिसमें नौ से 12 माह के 29 लाख 24 हजार 590 बच्चे, ए...