लखनऊ, जून 20 -- नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का मार्ग होगा प्रशस्त -5 जुलाई तक किया जा सकेगा आवेदन 11 जुलाई को होगी मेगा ई-नीलामी लखनऊ। विशेष संवाददाता। निवेशकों को औद्योगिक परियोजनाएं शुरू करने के लिए प्रदेश के 16 जिलों में 144 औद्योगिक प्लॉट्स की मेगा ई-नीलामी होगी। यूपीसीडाइसके जरिए 300 वर्ग मीटर से लेकर 13,197 वर्ग मीटर तक के भूखंड आवंटन की प्रक्रिया पूरी करेगी। यह भूखंड मथुरा, मैनपुरी, शाहजहांपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, फतेहपुर, कानपुर, बांदा, बागपत, उन्नाव, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, वाराणसी व अमेठी में उपलब्ध होंगे। इसमें से बागपत में चिह्नित 5097.10 वर्ग मीटर का प्लॉट इन्वेस्ट यूपी अनुमोदित मेगा प्रोजेक्ट के लिए आरक्षित है। इन सभी प्लॉट्स के रिजर्व प्राइस तय हैं तथा इनके लिए 5 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। सभी आवेदनों में स...