प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर 2025 सत्र की परीक्षाएं गुरुवार से प्रारम्भ हो गई। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक एवं दोपहर दो से पांच बजे तक कराई जा रही है। पूरे प्रदेश में 149 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 65 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गिरीश कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र बनाने का प्रयास किया गया है। प्रदेश के चार केंद्रीय कारागारों बरेली, फतेहगढ़, बस्ती तथा गोरखपुर में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पीआरओ डॉ. प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में सहायता पटल स्थापित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...