गुड़गांव, दिसम्बर 11 -- गुरुग्राम। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष 1984 के दंगों में अपने परिजनों को खोने वाले हरियाणा के 121 सिख परिवारों के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने का निर्णय लिया है। दिसंबर 2022 में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की स्थापना की गई, जिससे प्रदेश के सिख समुदाय को लंबे समय से अपेक्षित स्वायत्तता प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री गुरुवार को ग्ररुग्राम में आयोजित तप से त्याग तक संगीतमय नाटक मंचन कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। कश्मीरी हिंदू प्रकोष्ठ हरियाणा के साथ मिलकर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की ओर से गुरु तेग बहादुर के 350 वें शहीदी दिवस पर गुरुग्राम के अपैरल हाऊस में तप से त्याग तक संगीतमय नाटक मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रख्यात अभिनेता व पद्म भूषण अलंकृत अनुपम खेर मुख्यतिथ...