लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता 'मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण में बुधवार को प्रदेशभर में 'मीना दिवस और 'मीना मेले' का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर 13.90 लाख बच्चे, 82,427 अध्यापक और 2,20,313 अभिभावकों ने भाग लिया। प्रदेश भर के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय और केजीबीवी में आयोजित इस विशेष दिवस का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, शिक्षा और समाज में समान भागीदारी की भावना को बढ़ावा देना है। बच्चों ने मीना के 'बहादुर' और 'निडर' चरित्र से प्रेरणा लेते हुए असमानता के खिलाफ आवाज उठाई और अपने अधिकारों के प्रति संकल्प लिया। मीना दिवस और मीना मेले के माध्यम से बच्चों और समुदाय ने यह संदेश दिया कि हर लड़की को शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान का अधिकार है। निडर और प्रेरणादायी फिल्म के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास औ...