लखनऊ, जून 11 -- - इन औद्योगिक क्षेत्रों में निवेशकों के लिए 872 भूखंड - अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा, रायबरेली, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ व प्रयागराज में स्थापना लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार प्रदेश के 11 जिलों अलीगढ़, एटा, फिरोजाबाद, कानपुर देहात, ललितपुर, महोबा, रायबरेली, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ व प्रयागराज में नए 15 एमएसएमई औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना कराने जा रही है। यह 764.31 एकड़ क्षेत्रफल में होगा और इसमें 872 भूखंड निवेशकों के लिए उपलब्ध होंगे। अलीगढ़ के गभाना में 116 एकड़, एटा के जलेसर में 6.8 एकड़, फिरोजाबाद के टूंडला में 19 एकड़, सिरसागंज में 10 एकड़, कानपुर देहात के अकबरपुर (कुंभी) में 59 तथा दुवारी में 172 एकड़, ललितपुर के बीघाखेत में 9.8 एकड़, पुलवारा में 44 एकड़, झरर में 8.6 एकड़ और महोबा में 37...