बरेली, नवम्बर 20 -- शासन ने 6 माह के प्रशिक्षण के लिए 5 वर्ष सेवा पूरी कर चुके एमबीबीएस डॉक्टरों से मांगा आवेदन बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के 100 आकांक्षी ब्लाकों के एफआरयू पर अल्ट्रासाउंड जांच शुरू करने की तैयारी में है। एफआरयू पर अल्ट्रा सोनोग्राफी स्क्रीनिंग के लिए प्रशिक्षित डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से एमबीबीएस चिकित्सकों के आवेदन मांगे गए हैं। रेडियोलाजिस्ट की कमी के चलते अधिकांश जिलों में सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन होने के बाद भी रेडियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं होने की वजह से गर्भवतियों की जांच नहीं हो पाती है। इसे देखते हुए अब शासन ने प्रदेश में 100 आकांक्षी ब्लाकों की फस्र्ट रेफरल यूनिटों पर अल्ट्रासाउंड जांच...