लखनऊ, अप्रैल 22 -- - लखनऊ, कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, गाजियाबाद व मेरठ के लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान होगा तैयार लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार प्रदेश के 10 शहरों को जल निकासी की समस्या से निजात दिलाने जा रही है। इसके लिए ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयारी किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ, कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, झांसी, गाजियाबाद और मेरठ के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। सेटेलाइट इमेज व जीआईएस तकनीक का प्रयोग जल निगम (नगरीय) के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेस द्वारा यह काम किया जाएगा। भविष्य में इसी मास्टर प्लान के आधार पर अन्य शहरों में भी काम कराया जाएगा। एकीकृत शहरी तूफान जल निकासी मास्टर प्लान (आईयूएसडब्ल्यूडीएमपी) के निर्माण व निर्धारण की प्रक्...