लखनऊ, मई 17 -- -मुख्यमंत्री ने कहा आयुष की सभी विधाओं को इंटीग्रेटेड करते हुए एक ही कैम्पस में उपलब्ध कराएं बोले आयुष के सभी संस्थानों में नेचुरोपैथी एवं योग सेंटर की व्यवस्था भी करें -सभी रिक्त पद भरने और आयुष क्षेत्र में निजी निवेशकों को आकर्षित करने के दिए निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को आयुष विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल में एक इंटीग्रेटेड आयुष महाविद्यालय की स्थापना सुनिश्चित की जाए, जिसमें आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी समेत आयुष की सभी पद्धतियों को एक ही परिसर में उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल आयुष चिकित्सा पद्धति को सुदृढ़ करेगा, बल्कि भविष्य की स्वास्थ्य-आधारित शिक्षा प्रणाली को भी सशक्त बनाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार...