लखनऊ, जुलाई 20 -- -मुख्यमंत्री के ग्राम-ऊर्जा मॉडल से बदल जाएगी गांवों की सूरत -प्रथम चरण में अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, चित्रकूट, बरेली, आगरा, कानपुर, झांसी में बनेंगी 8 आत्मनिर्भर गोशालाएं लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पशुपालन विभाग पहले चरण में प्रदेश के 8 मंडलों की 8 गोशालाओं को 'आदर्श गोशाला' के रूप में विकसित करेगा। इनमें अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, चित्रकूट, बरेली, आगरा, कानपुर और झांसी शामिल हैं। इन गोशालाओं को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा, जो अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी। बरेली की 'खंगवा श्याम सृष्टि मंगलम् गोशाला' बनेगी पहली आदर्श आत्मनिर्भर गोशाला उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने बताया कि बरेली मंडल के मझगवां ब्लॉक स्थित 'खंगवा श्याम सृष्टि मंगलम् गोशाला ...