लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मिशन शक्ति के पांचवें चरण में प्रदेश के सभी थानों में पुलिस चौकी की तरह मिशन शक्ति केन्द्र खोले जाएंगे। इसमें तैनात किए जाने वाले इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर महिला अपराधों की विवेचना करेंगे। इनके कामों का पर्यवेक्षण आईजी अथवा डीआईजी स्तर के अधिकारी करेंगे। डीजीपी राजीव कृष्णा ने इस बारे में सभी कप्तानों, पुलिस कमिश्नरों को इस दिशा में गम्भीरता से काम करने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने निर्देश दिया कि थानों में बनने वाले मिशन शक्ति केन्द्रों में महिला शिकायतकर्ताओं की तुरन्त सुनवाई होगी। हर मिशन शक्ति केन्द्र पर एक अतिरिक्त इंस्पेक्टर अथवा सब इंस्पेक्टर प्रभारी के तौर पर होंगे। इसमें महिला प्रभारी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा चार अन्य सब इंस्पेक्टर होंगे। अगर प्रभारी पुरुष है तो इन चारों सब इं...