लखनऊ, मई 1 -- -मुख्यमंत्री योगी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग ने कसी कमर, ग्राम पंचायतों के समन्व्य से जिलों में पूरा होगा लक्ष्य -इन्वेस्ट यूपी द्वारा तैयार किए गए खाके के अनुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले में उद्योगों को लगाने के लिए निर्विवादित भूखंडों का विस्तृत डाटाबैंक होगा तैयार -डाटाबैंक के जरिए प्रत्येक जिले में एमएसएमई, एग्रो बेस्ड व हल्की विनिर्माण इकाइयों की स्थापना व संचालन को बढ़ावा देने में मिलेगी मदद -प्रत्येक जिलों में निवेशकों की मुख्य रुचि वाले सेक्टर्स को दी जाएगी तरजीह, इसी के आधार पर कार्ययोजना बनाकर निवेशकों को किया जाएगा प्रोत्साहित लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश को 'वन ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का प्रयास कर रही योगी सरकार औद्योगिक विकास को गति देने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही...