लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के हर जिले में इस समय भरपूर खाद उपलब्ध है, फिर भी उर्वरकों के लिए अभी से मारामारी मचने लगी है। गौर करने वाली बात यह है कि वर्तमान में आलू और सरसों को छोड़कर गेहूं या रबी के किसी अन्य फसलों के लिए उर्वरकों की कोई जरूरत नहीं है। गेहूं की बुआई में भी अभी करीब एक माह का समय बाकी है फिर भी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर अभी से खाद को लेकर किसानों की भारी भीड़ जुटने लगी है। कुछ जगहों पर तो खाद के लिए मारपीट तक की नौबत पैदा हो रही है। प्रदेश भर में उर्वरकों की व्यवस्था के लिए जिम्मेवार संयुक्त कृषि निदेशक (खाद एवं उर्वरक) आशुतोष कुमार मिश्रा की माने तो आलू उत्पादन वाले 24 प्रमुख जिलों के लिए एसएसपी व डीएपी की वहां की जरूरतों के अनुसार पूरी व्यवस्था कर दी गई है। इसके बावजूद दूसरे जिलों के काश्तकार अभी...