गुड़गांव, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने प्रदेश के 14 हजार राजकीय स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) दो नए कोर्स शुरू करने का खाका तैयार किया। इसमें पहला कोर्स एआई और दूसरा मेंटर एनवायरमेंट शामिल है। इस सिलेब्स से छात्रों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों में लाभ मिलेगा। अब तक स्कूलों में छात्रों को केवल बुनियादी डिजिटल कौशल जैसे ईमेल आइडी बनाना, ईमेल भेजना और फाइल डाउनलोड करना सिखाया जाता था। एससीईआरटी के अनुसार सर्दियों की छुट्टियों में स्कूलों के एक लाख शिक्षकों को एआई के बारे में तैयार किया जाएगा। सभी शिक्षकों को ऑनलाइन एआई पढ़ाने के लिए बारे में सीखाया जाएगा। नए सत्र से स्कूलों में एआई के दो कोर्स को छात्रों को पढ़ा सकें। एआई को पाठ्यक्रम में शामिल करने से छात्रों को अधिक व्य...