प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज में 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक 69‌‌वीं प्रदेशीय विद्यालीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होने वाली पांच दिवसीय प्रतियोगिता में लगभग 1500 बालक-बालिका खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। इसके आयोजन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह की देखरेख में तैयारी शुरू हो गई है। प्रतियोगिता बालक-बालिका वर्ग के 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग में होगी। इसमें एथलेटिक्स के लगभग सभी स्पर्धा होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल, दो खेल छात्रावास के साथ एक कस्तूरबा गांधी विद्यालय की टीमें भाग लेंगी। छह साल बाद प्रयागराज में हो रही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी पांच दिन तक शहर के अलग-अलग विद्यालयों में ठहराए जाएंगे। खिलाड़ियों को स्कूल से स्ट...