रुडकी, मई 5 -- पिछड़े एवं अति पिछड़े समाज के सामाजिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को जिलाधिकारी ज्ञापन देकर महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म फुले को प्रदेश के सिनेमाघर में लगवाने की मांग की। सोमवार को जिला अधिकारी से मिलने पहुंचे सैनी महापंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी, मूलनिवासी विद्यार्थी परिषद संविधान के प्रबोधक ललित कुमार, भीम आर्मी जय भीम के प्रदेश प्रभारी दीपक कैप्टन, बामसेफ दिगम्बर सिंह यादव आदि ने संयुक्त मंडल द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। सैनी महापंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सैनी ने कहा कि फिल्म फुले रिलीज कर दी गई है, लेकिन राज्य के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म का प्रसारण नहीं किया जा रहा है। पिछड़े और दलित समाज को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने मांग उठाई ...