देहरादून, जून 23 -- देहरादून। प्रदेश के जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भी क्लस्टर स्कूलों के विरेाध में खुकर आगे आ गया। सोमवार को संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव के कार्यालय में क्लस्टर स्कूलों के विरेाध में ज्ञापन सौंपे। इससे पहले राजकीय शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय तदर्थ कमेटी भी विरोध कर चुकी है। सोमवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा और महामंत्री जगवीर खरोला ने सचिवालय आकर विभिन्न कार्यालयों में ज्ञापन सौंपे। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा और रोजगार के हितों को देखते हुए बेसिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक विद्यालय स्थापित किए गए थे। लेकिन अब क्लस्टर स्कूलों के नाम पर नया प्रयोग किया जा रहा है। यह सीधा सीधा सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश है। क्लस्टर योजना शिक्षा के अधिकार अधिनियम का खुला ...