हरदोई, नवम्बर 14 -- हरदोई। प्रदेश के सर्वाधिक दुर्घटनाओं वाले जनपदों में शामिल होने के बाद जिलाधिकारी अनुनय झा ने कड़ाई के साथ सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर प्रदेश में सबसे ज्यादा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस, यातायात, राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सुगम एवं सुरक्षित यातायात की प्राथमिकता गिनाते हुए सड़क हादसों में कमी लाने के निर्देश दिए। ताकि जनहानि कम हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश ऐते हुए कहा, कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम में यातायात प्रबंधन एवं सड़क सुरक्षा पुलिस की अहम भूमिका होती है। बेहतर ट्रैफिक संचालन से जनमानस में प्रशासन और पुलिस की सकारात्मक छवि बनती है। उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को निर्दे...