लखनऊ, सितम्बर 24 -- भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को उच्चीकृत किया गया है। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं। अस्पतालों में आधुनिक उपकरण और संसाधन बढ़ने के साथ ही उपचार का दायरा बढ़ा है। ये बातें बुधवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इंदिरा नगर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (ट्रेनिंग सेंटर) में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 500 करोड़ की 84 नवीन स्वास्थ्य इकाइयों के शिलान्यास एवं लोकार्पण के दौरान कहीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। 18 नए मेडिकल कॉलेज और 27 नए पैरा मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। रोज चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों में दो लाख से अधिक मरीज आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 108 जिला अस्पताल, 259 विशिष्ट अस्पताल, 972 सी...