लखनऊ, मई 31 -- -प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने सभी सीएमओ व सीएमएस को जारी किए निर्देश -सभी जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व आरोग्य मंदिर में योगाभ्यास कराने की हिदायत लखनऊ, विशेष संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश के समस्त छोटे-बड़े सरकारी अस्पतालों में योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षकों (सीएमएस) को अभी से तैयारी व प्रचार-प्रसार में जुट जाने को कहा है। निर्देश दिए हैं कि स्थानीय गणमान्य व्यक्ति को योग एंबेस्डर के तौर पर आमंत्रित किया जाए ताकि सभी आयु वर्ष के ज्यादा से ज्यादा लोग योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली को दैनिक व्यवहार में अपनाने के लिए प्रेरित हों। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर विभिन्न विभागों की तरह स्वास्थ्य वि...