मुजफ्फर नगर, अगस्त 18 -- राज्य सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को कस्बे के पांडव कालीन प्राचीन श्री ज्ञानेश्वर सिद्धपीठ महादेव मंदिर परिसर में नए भवन निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्वप्रथम पांडव कालीन प्राचीन ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की और उसके बाद भूमि पूजन करते हुए एक करोड़ 32 लाख रुपये के बजट से स्वीकृत भवन का शिलान्यास किया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के अंतर्गत निरंतर आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर आबिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, एलडीबी के चेयरमैन बृजेश रस्तोगी व पूर्व चेयरमैन यनेश तंवर न...