लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा खादी, हथकरघा एवं वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कहा है कि आगामी 9 से 18 अक्तूबर तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में "स्वदेशी मेलों" का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा। बुधवार को राजधानी के लोक भवन में एक प्रेस कांफ्रेन्स कर उन्होंने प्रदेश के इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की ऐतिहासिक सफलता की जमकर प्रशंसा की और कहा कि 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण में ब्रांड यूपी को अभूतपूर्व सफलता मिली है। इस आयोजन में प्रदेश की शक्ति, समृद्ध परंपरा और उत्पादन क्षमता को दुनिया के सामने रखा गया। ट्रेड शो में 2200 से अधिक स्टॉलों में सरका...