लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, फरंगी महल के शाखा-ए-तहफ्फुज-ए-औकाफ की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने की। बैठक में तय किया गया कि प्रदेश भर में 14 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक उम्मीद पोर्टल पर वक्फ पंजीकरण प्रशिक्षण कैम्प लगाए जाएंगे। जिसमें राज्य के सभी जिलों के मुतवल्लियान (प्रबंधक) और वक्फ कमेटियों के जिम्मेदार व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैठक में वक्फ उम्मीद पोर्टल पर किए जा रहे पंजीकरण कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें यह पाया गया कि वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन बहुत धीमी गति से हो रहा है। उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर निर्धारित है। जो लोग पंजीकरण कराने आ रहे हैं, उन्हें इस प्रक्रि...