लखनऊ, सितम्बर 16 -- -विद्युत विभाग के कार्यों में लापरवाही पर एएमसी के कांट्रैक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश -यूपीसीडा ने शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए की क्यूआर कोड की व्यवस्था मानचित्र स्वीकृति के कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी लखनऊ, विशेष संवाददाता औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर होने चाहिए। निर्धारित समय के अंदर मानचित्र स्वीकृत किए जाएं। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि अनुशासनिक कार्रवाईयों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। मुख्यमंत्री ने कानपुर में सोमवार को यूपीसीडा के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए। बैठक में सीईओ यूपीसीडा मयूर माहेश्वरी ने प्रयागराज के ...