संभल, फरवरी 17 -- प्रदेश के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को ब्लाक बनियाखेड़ा के गांव आटा स्थित पीएम श्री विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को पठन पाठन के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। राज्यमंत्री गुलाब देवी की बेटी के शादी समारोह में शामिल होने आए वित्त व संसदीय कार्यमंत्री दोपहर एक बजे करीब गांव आटा पहुंचे। जहां उन्होंने गांव के पीएम श्री विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी डा़ राजेंद्र पेंसिया ने उन्हें स्कूल में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं व पठन पाठन सामग्री के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पूरे विद्यालय परिसर के बारीकी से निरीक्षण किया। विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में जिलाधिकारी डा़.राजेन्द्र पैंसिया द्वारा गर्भवती धात्रियों की गोद भराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन ...