बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली। भविष्य में रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए प्रदेश की राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नई ट्रेड शुरु की गई हैं। इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेड शामिल है। इसको लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रोजगार को देखते हुए युवाओं को भी यह ट्रेड भा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि प्रदेश की किसी भी आईटीआई में इस ट्रेड में सीट रिक्त नहीं है। राजकीय आईटीआई सीबीगंज में मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल ट्रेड आरंभ की गई है। यहां उपलब्ध 20 सीट पहले राउंड की ही काउंसिलिंग में भर गई। यही हाल पूरे प्रदेश का हैं। नोडल प्रधानाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों की एक आईटीआई में इस ट्रेड को शुरु किया गया है। शुरुआत में सभी आईटीआई में केवल 20 सीट दी ...