हरदोई, दिसम्बर 29 -- हरदोई। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एसआईआर के तहत चार करोड़ वोट काटे जाने की बात कही, जबकि 2.89 करोड़ वोट कटे। ऐसा बोलकर मुख्यमंत्री ने जनता को गुमराह किया है। सोमवार को चंद्रशेखर नॉर्मल स्कूल में हुई एकता संकल्प जनसभा में बोल रहे थे। चंद्रशेखर ने कहा कि इन लोगों को जब वोट लेना होता है तो ये उन गलियों में जाते हैं, जिन्हें देखकर बोलते हैं कि उनके पास दुर्गंध आ रही है। आप वोट के महत्व को समझें। कहो कि वोट हमारा है राज्य हमारा है। आजाद समाज पार्टी को भारी मतों से आगामी चुनाव में जिताकर सदन तक भेजें। इसके बाद ही आपके साथ हो रहे अन्याय को रोका जा सकेगा। अगर किसी कमजोर भाई के साथ अन्याय हो रहा है तो मैं लगातार उसके सहयोग में खड़ा रहूंगा चाहे फिर मुझे लखनऊ से हरदोई तक ...