लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ में देश का पहला राष्ट्रीय औद्योगिक बॉयलर हरितीकरण सम्मेलन आयोजित किया गया। होटल सेन्ट्रम में पर्यावरण थिंक टैंक आईफोरेस्ट ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत औद्योगिक आंतरिक व्यापार प्रोत्साहन विभाग और यूपी श्रम विभाग के साथ मिलकर सम्मेलन किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय रिपोर्ट ग्रीनिंग इंडस्ट्रियल स्टीम: लो-कार्बन एंड क्लीन एयर रोडमैप फॉर प्रोसेस बॉयलर और एक राज्य-विशिष्ट रिपोर्ट ग्रीनिंग इंडस्ट्रियल प्रोसेस बॉयलर: लो कार्बन एंड क्लीन एयर पाथवेज फॉर उत्तर प्रदेश जारी की गई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि पिछले एक साल से यूपी में फैक्ट्री पंजीकरण की संख्या सबसे अधिक रही है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार, दोनों ही राष्ट्रीय विकास के एजेंडे और पर्...