चतरा, सितम्बर 23 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रदेश के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुंचे, इस दौरान वे अपने समर्थकों के साथ प्रखण्ड क्षेत्र के मोनिया गांव में बुधवार को हुए रेल दुर्घटना में मौत के बाद दिवंगत रंजीत यादव और दिवंगत बिजली यादव के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली एवं घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होने शोक जताते हुए परिजनों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया, साथ ही मंत्री ने अपने निजी मद से दोनों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की। ज्ञात हो कि पिछले बुधवार देर रात को रंजीत यादव 27 वर्ष एवं बिजली यादव 30 वर्ष का चेन्नई में अपने एक दोस्त को ट्रेन बैठा कर वापस काम पर लौटे दौरान ट्रेन के चपेट में आने से दोनों भाइयों का आसमयिक निधन हो गईं थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...