कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में वोकेशनल पाठ्यक्रम में शामिल साइबर सुरक्षा को अब प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में भी लागू करने की तैयारी है। पहले चरण में पांच विश्वविद्यालयों के कुलपति ने अपनी सहमति जताई है। नए वोकेशनल पाठ्यक्रम के लिए सीएसजेएमयू को नोडल विवि बनाया गया है। प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में वोकेशनल कोर्स को अनिवार्य किया गया है। यूजीसी ने लगभग 45 वोकेशनल पाठ्यक्रमों की सूची तैयार की है। सीएसजेएमयू ने नीति के अनुरूप पहल करते हुए एक साल पहले साइबर सुरक्षा पाठ्यक्रम को लागू किया। जिसे आईआईटी कानपुर ने तैयार किया है। यह कोर्स विवि के सभी छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है। अब यही ...