बागपत, जून 9 -- बागपत के बड़ौत बस डिपो पर प्रदेश का पहला स्तनपान कक्ष स्थापित होने जा रहा है। सोमवार यानि आज डीएम स्तनपान कक्ष का उदघाटन करेंगी। सार्वजनिक स्थानों पर फीडिंग बूथ की स्थापना मिशन शक्ति के तहत कराई जा रही है। जिसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए सशक्त बनाना है। डीएम अस्मिता लाल ने मातृत्व को सम्मान और शिशु स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल 'आंचल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत उत्तर प्रदेश का पहला स्तनपान कक्ष बड़ौत बस डिपो पर स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ सोमवार यानि आज होने जा रहा है। डीएम अस्मिता लाल सुबह 9 बजे स्तनपान कक्ष का उदघाटन करेंगी। यह स्तनपान कक्ष लिटिल फिट फाउंडेशन डॉ. अभिनव तोमर द्वारा संचालित विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्थापित किया गया है। ज...