हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। प्रदेश के कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर में छात्र-छात्राएं फिर से प्रवेश ले सकते हैं। शासन के निर्देश पर प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल को फिर से खोल दिया गया है। जिसमें 10 से 13 अक्तूबर तक रात्रि 10 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उपनिदेशक उच्चशिक्षा डॉ.आरएस भाकुनी ने बताया कि शासन के निर्देश पर प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को फिर से प्रवेश का मौका दिया जा रहा रहा है। जिसके तहत कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय व सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राएं स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश स...