कन्नौज, सितम्बर 11 -- कन्नौज। समर्थ उत्तर प्रदेश - विकसित उत्तर प्रदेश 2047 संकल्प के अंतर्गत विकास भवन में एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी सहित सेवानिवृत्त अधिकारी नरेंद्र सिंह और अवधेश बहादुर सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं प्रधानाचार्यों और शिक्षाविदों का मार्गदर्शन किया गया। सीडीओ राम कृपाल चौधरी ने युवाओं को प्रदेश के विकास की रीढ़ बताया और कहा कि सरकार उन्हें हर क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रही है। अवधेश बहादुर सिंह ने छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग और सरकारी उद्यम योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। प्रबुद्धजन नरेंद्र सिंह ने भारत की युवा शक्ति का सदुपयोग करने पर जोर दिया उन्होंने छात्रों को पढ़ाई समय के सदुपयोग और लक्ष्य के प्रति समर्पण का मंत्र दिया स...