नोएडा, जून 1 -- नोएडा। सेक्टर-108 में रविवार को आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विनोद शर्मा के आवास पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने की। मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री पंडित सुनील भराला रहे। बैठक में परशुराम परिषद के प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद शर्मा को नियुक्त पत्र दिया गया और फूल-माला पहनाकर स्वागत कियागया। इसके साथ ही परिषद के महानगर के अध्यक्ष पद पर टीसी गौड़ की घोषणा की गई। इसके साथ ही उनकी टीम में भूषण शर्मा और सुनील शर्मा भी रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...