बदायूं, फरवरी 28 -- आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव गुरुवार के लिए जिले में रहे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2027 का विधानसभा चुनाव हम सभी के लिये अति महत्वपूर्ण चुनाव है। भाजपा के लोग जनता के बीच चुनाव हार चुके हैं, यह लोग षड्यंत्र करके एवं प्रशासन का दुरुपयोग करके सत्ता में बने रहना चाहते हैं। हरियाण, महाराष्ट्र, दिल्ली में इन्हीं षड्यंत्रों से भाजपा ने सरकार बना ली है, लेकिन अखिलेश यादव का कुशल नेतृत्व सपा कार्यकर्ताओं के सामने इनके सभी षड्यंत्र विफल होने वाले हैं। वर्तमान में प्रदेश के किसान, नौजवान, पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग परेशान है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्वमंत्री आबिद रजा, पूर्वमंत्री भूपेंद्र सिंह दद्दा, पूर्व विधा...