मथुरा, सितम्बर 25 -- योगी सरकार प्रदेश का कायाकल्प कर विकास को प्रतिबद्ध है। डबल इंजन की भाजपा सरकार के बाद ट्रिपिल इंजन सरकार ने वंदन योजना में भरत मिलाप चौक का सौंदर्यीकरण कराया है। इसके लिए पालिकाध्यक्ष बधाई के पात्र हैं। यह बातें प्रदेश के चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहीं। उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराए भरत मिलाप चौक के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। वहीं बताया कि यहां अयोध्या जैसी अनुभूति होती है। दशहरा के अगले दिन प्रसिद्ध श्रीराम-भरत मिलाप मेला लगता है। इसे देखने विभिन्न प्रांत के लाखों लोग आते हैं। यहां जनकपुरी भी बनती है। काली मेला भी लगता हैं। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने सभी झांकी मार्गों को सीसी बनवाया है। सड़क के दोनों ओर रेडस्टोन लगा है। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि चौक को भ...