गिरडीह, अप्रैल 9 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा क्षेत्र के चौथा में मनाए जानेवाले झारखंड प्रदेश के इकलौते राम राज्य पूजनोत्सव सह मेला की तैयारी जोरों से चल रही है। पूजनोत्सव सह मेला को सफल बनाने के लिए जहां एक ओर पूजा कमेटी जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर कारीगरों के द्वारा प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिवास पूजा के साथ 11 अप्रैल को चार दिवसीय इस पूजनोत्सव की शुरुआत होगी और प्रतिमा विसर्जन के साथ 14 अप्रैल को समापन। इस बीच 12 अप्रैल को श्रीराम परिवार की प्राण प्रतिष्ठा, 13 अप्रैल को पूजन एवं हवन और 14 अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन को लेकर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस बीच 12 से 14 अप्रैल तक मेला लगा रहेगा और श्रद्धालुओं के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सहित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजा कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन य...