कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के सरकारी, अर्द्ध सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को अब मेरिट के आधार पर भी दाखिला मिलेगा। इसके लिए छात्रों को एकेटीयू की काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। हालांकि इनके प्रवेश से पहले जेईई मेंस स्कोर और सीयूईटी-यूजी स्कोर वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। जेईई मेंस और सीयूईटी स्कोर वाले छात्रों की काउंसिलिंग खत्म होने के बाद 12वीं की मेरिट से प्रवेश होगा। एकेटीयू से प्रदेश में तकनीकी कॉलेज संबद्ध हैं। इन सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी संस्थानों में दाखिले के लिए यूपीटैक (उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसिलिंग) पर पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। विवि प्रशासन ने पिछले वर्षों में इंजीनियरिंग की रिक्त सीटों को भरने की पहल की है। अब संस्थानों में...