देहरादून, मार्च 18 -- देहरादून। प्रदेश में अब असंगठित मजदूरों को कांग्रेस अपने श्रम प्रकोष्ठ के बैनर तले संगठित कर कानूनी संरक्षण देगी। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के श्रम प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कही। कांग्रेस मुख्यालय भवन में मंगलवार को आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बड़ी संख्या में गरीब श्रमिक जानकारी के अभाव में अपने अधिकारों की लड़ाई नहीं लड़ पाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि ऐसे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कांग्रेस एक झंडे के नीचे लाकर उनको उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करे और फिर उनकी लड़ाई लड़ी जाए। उन्होंने प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश कौशल को इस काम की जिम्मेदारी सौंपते हुए उनको निर्देश दिया कि वे पूरे प्रदेश में जिला व ब्लॉक स्तर पर श्रमिक प्रकोष्ठ का गठन...