लखनऊ, मई 28 -- प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को सशक्त बनाने और भूले-बिसरे पर्यटन स्थलों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल कर रही है। पर्यटन विभाग द्वारा ऐसे स्थलों पर शोध कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए अधिकतम 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह सहायता पहले आओ-पहले पाओ की नीति पर आधारित होगी और इस वर्ष पांच संस्थाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस योजना में भाग लेने के लिए इच्छुक संस्थाओं को पर्यटन विभाग के पोर्टल https://up-tourismportal.in/ पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए 30 जून 2025 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विभाग ने समय से पंजीकरण कराने की अपील की है ताकि चयन की प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक संस्थाएं मोबाइल नंबर 6389300559 पर संपर्क कर सकती हैं। पर्य...